WORLD

हमास ने गाजा युद्धविराम के प्रति दिखाई तत्परता, ट्रंप समर्थित प्रस्ताव से बनाई दूरी

-मिस्र और कतर के साथ बातचीत जारी

काहिरा, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । हमास ने बुधवार को संकेत दिया कि वह इजराइल के साथ एक संभावित युद्धविराम समझौते के लिए तैयार है, लेकिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित प्रस्ताव को उसने पूरी तरह स्वीकार नहीं किया है। हमास ने दोहराया कि वह केवल उसी समझौते को मानेगा जो गाजा में जारी युद्ध को पूर्ण रूप से समाप्त करे।

एक दिन पहले ट्रंप ने घोषणा की थी कि इजराइल 60 दिन के युद्धविराम पर सहमत हो गया है और उन्होंने हमास से अपील की थी कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार कर ले। ट्रंप ने कहा कि यह दो महीने की अवधि युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करने के लिए होगी, हालांकि इजराइल का कहना है कि जब तक हमास पूरी तरह पराजित नहीं होता, तब तक युद्ध खत्म नहीं किया जा सकता।

हमास के वरिष्ठ अधिकारी ताहेर अल-नूनू ने कहा, हम एक समझौते तक पहुंचने के लिए तैयार और गंभीर हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमास किसी भी ऐसे प्रस्ताव को स्वीकार कर सकता है, जो स्पष्ट रूप से युद्ध की पूर्ण समाप्ति की ओर ले जाए।

सूत्रों के अनुसार, हमास का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम (स्थानीय समयानुसार) काहिरा में मिस्र और कतर के मध्यस्थों से मुलाकात करेगा ताकि प्रस्ताव की विस्तृत चर्चा की जा सके। मिस्र के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इन वार्ताओं को मीडिया से गोपनीय रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top