CRIME

तम्बाकू जांच में बाधा डालने पर 12 पर मुकदमा, सात नामजद

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को तंबाकू नियंत्रण विभाग की जांच टीम और पुरोहित समाज के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंदिर परिक्रमा पथ पर चेकिंग अभियान के दौरान जांच टीम का विरोध किए जाने व वायरल वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई तेज कर दी गई है।

तंबाकू नियंत्रण विभाग के डॉ. राजेश कुमार की तहरीर पर विंध्याचल पुलिस ने सात नामजद सहित कुल 12 लोगों के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

आरोप है कि जांच के दौरान पंडा समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली, टीम से अभद्रता की और धक्का-मुक्की की। पुलिस ने इस आधार पर जांच शुरू कर दी है और संबंधित साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंदिर परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top