Uttar Pradesh

समर्थ पोर्टल पंजीकरण की धीमी प्रगति पर कुलपति ने जताई नाराजगी

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक करती कुलपति प्रो. शोभा गौड़।

जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश, वरिष्ठता सूची और सीयूजी सिम पर भी हुआ मंथन

मीरजापुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण आंतरिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में समर्थ पोर्टल पर छात्र पंजीकरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।

कुलपति ने पंजीकरण की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिकतम छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और इसके लिए जनपदवार जागरूकता अभियान चलाया जाए।

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विमर्श किया गया। प्रो. गौड़ ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सीयूजी सिम कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही, अध्यापकों की वरिष्ठता सूची शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने पर बल दिया।

बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी, कार्यालय प्रभारी एवं सहायक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।————–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Uttar Pradesh

समर्थ पोर्टल पंजीकरण की धीमी प्रगति पर कुलपति ने जताई नाराजगी

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक करती कुलपति प्रो. शोभा गौड़।

जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश, वरिष्ठता सूची और सीयूजी सिम पर भी हुआ मंथन

मीरजापुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण आंतरिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में समर्थ पोर्टल पर छात्र पंजीकरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।

कुलपति ने पंजीकरण की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिकतम छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और इसके लिए जनपदवार जागरूकता अभियान चलाया जाए।

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विमर्श किया गया। प्रो. गौड़ ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सीयूजी सिम कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही, अध्यापकों की वरिष्ठता सूची शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने पर बल दिया।

बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी, कार्यालय प्रभारी एवं सहायक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।————–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top