नई दिल्ली, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । भगवान श्रीराम के भक्तों के लिए एक बार फिर सौभाग्य का अवसर आया है। भारतीय रेल ने एक बार फिर ‘भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी’ के माध्यम से ‘श्रीरामायण यात्रा’ को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। यह विशेष तीर्थ यात्रा 25 जुलाई को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर 17 दिनों की अवधि में भगवान श्रीराम के जीवन से संबंधित प्रमुख स्थलों की यात्रा कराएगी।
रेल मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि इस यात्रा का आयोजन भारतीय रेलवे की सहयोगी संस्था भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम द्वारा भारत सरकार की ‘देखो अपना देश’ तथा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजनाओं के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश के भीतर धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देना है।
यात्रा में श्रद्धालु अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम होते हुए दिल्ली वापस लौटेंगे। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी का दर्शन कराया जाएगा। नंदीग्राम में भारत मंदिर, सीतामढ़ी में माता सीता का जन्मस्थल और जनकपुर का राम जानकी मंदिर सड़क मार्ग से दर्शन कराया जाएगा। बक्सर में रामरेखा घाट और रामेश्वरनाथ मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर और गंगा आरती का कार्यक्रम होगा।
प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट का भ्रमण सड़क मार्ग से कराया जाएगा। इसके बाद नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी क्षेत्र, हम्पी में अंजनेय पर्वत, विट्ठल मंदिर तथा विरुपाक्ष मंदिर दिखाए जाएंगे। अंतिम चरण में रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी का दर्शन होगा। इस सम्पूर्ण यात्रा में यात्री लगभग सात हजार छह सौ किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित रेलगाड़ी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी की यात्रा सुविधा उपलब्ध है। इस रेलगाड़ी में कुल डेढ़ सौ यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। रेलगाड़ी में दो भोजनालय, आधुनिक रसोईघर, स्नानागार, सेंसर युक्त शौचालय, पैर दबाने की मशीन, प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यात्रियों की चढ़ने-उतरने की सुविधा दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई है।
यात्रा का मूल्य तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के लिए एक लाख सत्रह हजार नौ सौ पचहत्तर रुपये, द्वितीय श्रेणी के लिए एक लाख चालीस हजार एक सौ बीस रुपये, प्रथम श्रेणी केबिन के लिए एक लाख छियासठ हजार तीन सौ अस्सी रुपये तथा प्रथम श्रेणी कूपे के लिए एक लाख उन्यासी हजार पांच सौ पंद्रह रुपये रखा गया है। इस मूल्य में रेल यात्रा, ठहराव के लिए उत्तम श्रेणी के होटलों में निवास, शुद्ध शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और यात्रा प्रबंधन से जुड़ी सभी सेवाएं सम्मिलित हैं। यात्री सुविधा के लिए यात्रा मूल्य का 25 प्रतिशत भुगतान कर आरंभिक बुकिंग की जा सकती है।
इस यात्रा की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर वेबसाइट irctctourism.com/bharatgaurav पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8595931047, 8287930299, 8882826357, 8287930032 और 8287930484 पर संपर्क किया जा सकता है।
————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
