
नई दिल्ली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत और मलेशिया के एयरपोर्ट पर रेस्तरां और लाउंज का कारोबार करने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए सात जुलाई को खुलकर 9 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1045-1100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी के मुताबिक निवेशक इसमें न्यूनतम 13 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 13 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि एंकर (बड़े) निवेशकों को आवंटन चार जुलाई को होगा। ट्रैवल फूड सर्विसेज का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक कपूर फैमिली ट्रस्ट द्वारा 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इस इश्यू में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण शामिल है, जिन्हें प्रति इक्विटी शेयर 104 रुपये की छूट दी जा रही है। यह आईपीओ पूर्णतः ओएफएस है। कंपनी को इस निर्गम से कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी, बल्कि इससे प्राप्त राशि विक्रयकर्ता शेयरधारक को मिलेगी।
इस इश्यू का कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और बटलीवाला एंड करानी सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, और एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
