
प्रयागराज, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । शंकरगढ़ थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए बुधवार को कल्याणपुर गांव के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से पांच मोटरसाइकिल बरामद किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में शंकरगढ़ के जिगना गांव निवासी शिवम सिंह पुत्र पंच बहादुर सिंह, इसी थाना क्षेत्र के मोदीनगर निवासी हंसराज सिंह पुत्र गुरूदेव सिंह हैं। गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की 5 मोटरसाइकिल जो हमारे पास से मिली है उनको हम लोगों ने मिलकर थाना कीडगंज क्षेत्र से एवं रीवा मध्य प्रदेश क्षेत्र से चोरी की है ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
