HimachalPradesh

मुख्यमंत्री ने की सरकाघाट में सीबीएसई स्कूल खोलने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने किया सरकाघाट में कन्या खेल छात्रावास का दौरा।

मंडी, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला मंडी के धर्मपुर क्षेत्र के दौरे के उपरांत सरकाघाट का दौरा कर क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने उपायुक्त को बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने और प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री शीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकाघाट में कन्या खेल छात्रावास का दौरा भी किया। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करने के लिए सरकाघाट में शीघ्र ही सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों को अनुपस्थित के बजाय ‘विशेष अवकाश’ पर चिह्नित करें जैसा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) प्रतियोगिताओं के लिए किया जाता है। सरकाघाट पहु़ंचने पर कांग्रेस नेता पवन ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक चंद्र शेखर और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top