CRIME

पच्चीस हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त

जालौन, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । माधौगढ़ थाना की पुलिस ने बुधवार काे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था।

पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्रमोद कुमार ग्राम जमरेही कला थाना एट जनपद जालौन का रहने वाला है। पुलिस ने उसे एक सूचना पर ग्राम गोपालपुरा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस

रिकार्ड में प्रमोद कुमार के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग थानाें में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराएं शामिल हैं। साथ ही उस पर पच्चीस हजार रूपए का इनाम भी घाेषित था। पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर अभियुक्त काे जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top