RAJASTHAN

बारिश होने से जयपुर वासियों को मिली गर्मी और उमस से राहत

बारिश होने से जयपुर वासियों को मिली गर्मी और उमस से राहत

जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और चारों तरफ अंधेरा छा जाने के बाद बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश के साथ ही लोगों को दो दिन से पड़ रही गर्मी और उमस से भी राहत भी मिली है। तेज बारिश के कारण शहर में सड़कों पर पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

शहर में बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जयपुर के सी स्कीम, मालवीय नगर, आमेर रोड, सांगानेर, आगरा रोड समेत कई जगहों पर तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया। इसके अलावा दिल्ली रोड पर मानबाग इलाके में जल महल के नाले का पानी सड़क पर बहना शुरू हो गया।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है और साथ ही मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने और एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी या अति भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top