
इंदौर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, उद्योग, निवेश, रियल स्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 11 जुलाई को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
आयुक्त भोंडवे ने बताया कि कॉन्क्लेव में होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, उद्योग, रियल स्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि से जुड़े देशभर के 1500 से अधिक उद्योगपति, कॉर्पोरेट एवं उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन में एक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी, जिसमें क्रेडाई, होटल इंडस्ट्री, टूरिज्म, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, मैट्रो, हुडको, एलआईसी, हाउसिंग बोर्ड आदि संस्थाओं के कार्यों को प्रदर्शित किया जायेगा। आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों से चर्चा भी करेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में इंदौर से संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, आईडीए के अधिकारी सुदीप मीणा, इंजीनियर अनिल कुमार जोशी, संयुक्त कलेक्टर प्रिया पटेल, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया, मध्य प्रदेश होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी, सीआईआई के एक्जीक्यूटीव ऋतिक अरगल आदि शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) तोमर
