
पानीपत, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत में नकली सोने की मूर्ति थमाकर एक लाख रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार रात को नई सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रविंद्र निवासी पेसोहडा नालंदा बिहार के रूप में हुई है। बुधवार को इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपने दो साथी आरोपी सुरेश व कर्ण के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर ठगी करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने पुलिस को बताया उन तीनों ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए साजिश रचकर उक्त वारदात को अंजाम दिया। नकली सोने की मूर्ति बेचकर ठगी 1 लाख रूपए की नगदी में से उसके हिस्से में 10 हजार रूपए आए थे।
पुलिस ने बुधवार को आरोपी रविंद्र को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व ठगी गई नगदी बरामद करने का प्रयास करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
