Bihar

बायोफ्यूलस सुगौली ने किया कैंप का आयोजन

कैंप में आवेदन के लिए जुटे किसान

पूर्वी चंपारण,02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सुगौली स्थित एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड ईकाइ ने बुधवार को मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना 2025- 26 के अंतर्गत गन्ना यंत्रीकरण योजना में कृषि यंत्रों की ख़रीद पर अनुदान प्राप्त करने हेतु गन्ना कृषकों को मिलने वाले अनुदान के लिए कैंप का आयोजन किया गया।

इस मौके पर रमेश शुक्ला कार्यवाहक महाप्रबंधक की देखरेख में बड़ी संख्या में किसानो ने योजना के लाभ लेने के लिए ऑन लाईन अप्लाई किया इकाई के आईटी प्रबंधक आर के राव, गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार, गन्ना अधिकारी अमित कुमार सिंह, रणजीत सिंह, अजय कुमार शर्मा सहित मिल प्रबंधन के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कैंप में बिहार सरकार, गन्ना उद्योग विभाग के सहायक निदेशक सह सहायक ईख आयुक (मुख्यालय) वेदव्रत कुमार ने किसानों से अपील किया कि गन्ना उद्योग विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सब्सिडी पर मिलने वाले कृषि यंत्रों को प्राप्त करने हेतु चीनी मिल क्षेत्र के किसान अधिक से अधिक पंजीकरण कराए और योजना का लाभ उठाएं। उनके इस आग्रह पर किसानों में उत्साह दिखाई दिया। सैकड़ों किसानों की भीड़ ऑन लाईन आवेदन करने के लिए मिल में एकत्र हुए।कैंप के दौरान चार कम्प्यूटर केंद्र बनाये गये थे। जिसमे किसानो का ऑन लाइन आवेदन लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top