Madhya Pradesh

भाेपाल: ड्यूटी से लौट रहे पोकलेन ऑपरेटर की बाइक को कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

बाइक को कार ने मारी टक्कर

भोपाल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया क्षेत्र में मंगलवार रात एक कार ने बाइक सवार पोकलेन मशीन ऑपरेटर को रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार 41 वर्षीय सुरेश डाबर रतनपुर में एक पोकलेन मशीन ऑपरेट करने का काम करता था। वह मूल रूप से रायसेन जिले का रहने वाला था। मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह अपनी बाइक से जा रहा था, तभी इमलिया के पास उसे किसी अज्ञात कार ने रौंद दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के दो बेटे और दो बेटी हैं। बुधवार की दोपहर को पाेस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही होगा। रिश्तेदार गांव के लिए शव को लेकर रवाना हो चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top