CRIME

करीब साढ़े आठ लाख रुपए कीमत के अवैध स्मैक सहित तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों की फोटो

अमेठी, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर नशा मुक्त अमेठी अभियान के अंतर्गत जिले के इन्हौना थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को साढ़े आठ लाख रुपए की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आबिद अली (27) पुत्र दोस्त मोहम्मद, जाबिर (29) पुत्र रमजानी, मोहम्मद रईस (36) पुत्र मोहम्मद सरवर निवासी दिलावलगढ़ मजरे आजादपुर थाना इन्हौना को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान तीनों अभियुक्तों के पास से कुल 85 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना इन्हौना में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है। यह तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध अमेठी जनपद के विभिन्न स्थानों पर गोबध निवारण अधिनियम और यूपी गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top