Delhi

बीस साल से फरार मेडिकल एडमिशन धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार

मेडिकल एडमिशन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में 20 साल से फरार आरोपित राजेश राजपूत (63) को सहारनपुर उप्र से गिरफ्तार किया है। यह आरोपित 2004 में एक डॉक्टर से एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 4 लाख की ठगी के मामले में वांछित था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि शिकायतकर्ता डॉ. आर.सी. मोहर ने 2004 में पुलिस को बताया था कि कुछ लोगों ने खुद को एनजीओ संचालक बताकर अखबार में विज्ञापन छपवाया और एमबीबीएस में मैनेजमेंट कोटा के तहत सीट दिलवाने का झांसा देकर 4 लाख ऐंठ लिए। इस मामले में पीड़ित के बयान पर शालीमार बाग थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही थी।

राजेश को शुरू में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया और अदालत में पेश नहीं हुआ। फरवरी 2006 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।

डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच को कोर्ट से फरार चल रहे आरोपितों की तलाश का विशेष कार्य सौंपा गया है। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 01 जुलाई को टीम ने सहारनपुर में निजी वाहन से छापा मारा।

स्थानीय लोगों से सहयोग नहीं मिलने के बावजूद टीम ने आरोपित को उसके घर से ढूंढ निकाला। पहले तो उसने अपनी पहचान छिपाई, लेकिन दिल्ली लाकर गहन पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड से उसकी पहचान की पुष्टि हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top