
कैलगरी (कनाडा), 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय शटलर इरा शर्मा ने कनाडा ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है। मंगलवार को कैलगरी स्थित मार्कहैम पैन एम सेंटर में खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में इरा ने जर्मनी की मिरांडा विल्सन को आसानी से हराया।
विश्व रैंकिंग में 84वें स्थान पर काबिज इरा शर्मा ने 119वें नंबर की मिरांडा विल्सन को महज 34 मिनट में 21-9, 21-13 से हराकर मुख्य ड्रॉ में एंट्री की। यह लगातार दूसरा मौका है, जब इरा ने अपनी जर्मन प्रतिद्वंद्वी को मात दी है।
इरा शर्मा पिछले सप्ताह अमेरिका ओपन में क्वालिफायर से शुरुआत कर प्री-क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं। अब वह मुख्य दौर के पहले मुकाबले में बुल्गारिया की कालोयाना नलबांटोवा से भिड़ेंगी। उनके अलावा भारत की श्रीयंशी वालिशेट्टी और तान्या हेमंत भी महिला एकल मुख्य ड्रॉ में शामिल हैं।
पुरुष एकल में चिराग सेन को निराशा हाथ लगी, जिन्हें क्वालिफायर मुकाबले में मलेशिया के यूजीन यू ने 21-14, 21-10 से हराया। चिराग की रैंकिंग 137वीं है जबकि यूजीन 98वें स्थान पर हैं। पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में भारत की ओर से मजबूत दावेदारी देखने को मिलेगी। इसमें पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत, यूएस ओपन चैंपियन आयुष शेट्टी, प्रियांशु राजावत और एस शंकर मुत्थुस्वामी शामिल हैं।
हालांकि, पहले दौर में ही दो भारतीय शटलर आमने-सामने होंगे, जहां सातवीं वरीयता प्राप्त प्रियांशु राजावत का सामना किदांबी श्रीकांत से होगा, जबकि पांचवीं वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी का मुकाबला शंकर मुत्थुस्वामी से बुधवार को होगा।
मिक्स्ड डबल्स में भारत की ओर से ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो की टॉप सीड जोड़ी इकलौती भारतीय टीम है, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
