Punjab

अमृतसर में हेरोइन, हथियार व नगदी समेत तीन काबू

चंडीगढ़, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने सीमा पार से नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि आरोपितों के पास से आठ अत्याधुनिक हथियार (ग्लॉक और चीनी निर्मित हथियारों सहित), एक किलो हेरोइन, 2.9 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक नोट गिनने की मशीन बरामद की। जांच से पता चलता है कि पकड़े गए आरोपित भारत-पाक सीमा पर हथियारों की खेप की तस्करी करने के लिए पाकिस्तान स्थित तस्कर के निर्देश पर काम कर रहे थे। इन्हें आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब भर में गैंगस्टरों को हथियार बांटने का काम सौंपा गया था। इस मामले में पीएस एसएसओसी, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top