Haryana

फरीदाबाद : तोडफ़ोड़ के दौरान भीड़ को उकसाने व हमला करने के तीन आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपित

फरीदाबाद, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । अनंगपुर गांव में तोडफ़ोड़ के दौरान भीड़ को उकसाने और हमला करने के मामले में थाना सूरजकुंड की टीम ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अरावली क्षेत्र फरीदाबाद में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण पर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार सायं कांत एन्क्लेव अंनगपुर में तोडफ़ोड़ के दौरान भीड़ ने तोडफ़ोड़ दस्ता व अन्य कर्मचारियों पर पथराव कर चोटें पहुंचा कर सरकारी कार्य में बाधा डाली तथा वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस पर ड्युटी मजिस्ट्रेट हितेश की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। थाना सुरजकुंड की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजबीर (65), नवीन (28) निवासी अंनगपुर व राजीव (38) निवासी नचौली, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पुछताछ में सामने आया कि जब तोडफ़ोड़ दस्ता टीम कांत एन्क्लेव में राजबीर के मकान पर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई कर रही थी,तब उसके भतीजे नवीन ने घर का सामान खाली करवाने के बहाने से अपने कुछ साथियों को बुला लिया, जिसमें उसका दोस्त राजीव भी था, राजीव पेशे से एक वकील है। नवीन व राजीव ने वहां खड़ी भीड को हमले के लिए उकसाया जिसके बाद भीड ने पथराव शुरू कर दिया। नवीन भी पेशे से वकील है। आरोपियों को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top