Uttrakhand

हापुड़ के मदरसे से गायब हुए सात बच्चों को किया बरामद, मौलाना के किया सुपुर्द

पिरान कलियर दरगाह

हरिद्वार, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूपी के हापुड़ से एक मदरसे से गायब हुए सात बच्चों को कलियर पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए मौलान के सुपुर्द कर दिये हैं। बच्चों के गायब होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ था।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, कलियर पुलिस को सूचना मिली कि गढ़मुक्तेश्वर मदरसे ताजीम ऊर्र रहमान जनपद हापुड़ से सात बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए हैं, जिनकी कलियर में होने की संभावना है। सभी बच्चे नाबालिग हैं। बच्चों के मदरसे से गायब होने के संबंध में मदरसे के मौलाना ने भी बच्चों की बरामदगी के लिए अपील की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कलियर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए गायब हुए सभी 07 बच्चों को दरगाह क्षेत्र से बरामद कर लिया और थाने ले आयी।

कलियर पुलिस ने मदरसे के मौलाना को फोन से सूचना दी गई। कलियर पहुंचे मौलाना फैसल और अन्य मौलानाओं से पूरे मामले की पड़ताल के बाद बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया। बच्चों की बरामदगी के बाद मौलाना ने राहत की सांस ली।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top