
-सरकारी संपत्ति से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: सीडीओ
हरिद्वार, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहादराबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत शाहपुर शीतलाखेड़ा में संचालित मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण केंद्र के सरकारी भवन को अवैध रूप से ध्वस्त करने का मामला तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा 16 अगस्त 2024 को बिना किसी विभागीय अनुमति के उक्त भवन को गिरा दिया गया।
जांच के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार और चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाहदराबाद ने संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश 9 अक्टूबर 2024 को जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामला मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और पुलिस को एफआईआरदर्ज करने के निर्देश दिए। सीडीओ के हस्तक्षेप के बाद थाना पथरी पुलिस में संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गंभीर अपराध है। इस तरह की घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने स्वयं संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह स्पष्ट संदेश है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संभावित आरोपिताें की पहचान की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
