जींद 2 जुलाई (Udaipur Kiran) ।गांव जलालपुर खुर्द में खेत में व्यक्ति के मर्डर मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मृतक के साथ शराब पीते समय झगड़ा हो गया था और इसी के चलते आरोपी ने ईंट, बीयर की बोतल मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने अदालत से पांच दिन का रिमांड मांगा है, ताकि आरोपी से पूछताछ की जा सके। पकड़े गए आरोपी की पहचान जलालपुर खुर्द निवासी हिमांशु के रूप में हुई है।
28 जनवरी की शाम को जलालपुर खुर्द का निवासी 42 वर्षीय बलजीत उर्फ बादल शाम अपने घर से खेत की तरफ निकला था। इसके बाद देर रात तक वापस नहीं आया। सुबह परिजनों ने पता किया तो खेत में उसका खून से लथपथ शव मिला। पास ही खून से सनी ईंट पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए और बाद में मृतक बलजीत के बेटे की शिकायत पर हिमांशु समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। हिमांशु पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर छिपता फिर रहा था।
मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि हिमांशु सुंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास छिपा बैठा है। इस पर पुलिस ने तुरंत जाकर गिरफ्तार कर लिया। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि हिमांशु और बलजीत 28 जून की रात को शराब पी रहे थे। इस दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। इस पर हिमांशु ने बलजीत के मुंह तथा सिर पर ईंटें, बीयर की बोतलें मार-मार कर उसका कत्ल कर दिया और फरार हो गया। बलजीत उर्फ बादल खेतीबाड़ी करता था। आरोपी हिमांशु दसवीं पास है और नशे का आदी बताया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
