फरीदाबाद, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के सेक्टर-7 स्थित स्त्रोता वेलनेस जिम में बुधवार को हार्ट फेल होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की उम्र 37 वर्ष थी और वह पिछले चार महीने से जिम करने आ रहा था। मामले की सूचना सेक्टर-8 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाकर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार नाहर सिंह कालोनी बल्लभगढ़ निवासी रोहित ने बताया कि वह और उसका दोस्त पंकज शर्मा दोनों पिछले चार महीने से रेगुलर जिम आ रहे थे। आज सुबह भी वह जिम आए थे और पंकज शर्मा जिम कर रहा था, तभी अचानक वह बेहोश हो गया, जिस पर समीपवर्ती सर्वाेदय अस्पताल से एंबुलेंस को बुलाया गया, जब डाक्टरों ने उसकी जांच की तो बताया कि उसका हार्ट फेल हो गया और उसकी मौत हो चुकी है। रोहित ने बताया कि यह सब इतनी जल्दी हुआ कि उसे विश्वास नहीं हो पा रहा। उसने बताया कि मृतक पंकज किसी प्रकार कोई प्रोटीन पाउडर इत्यादि भी नहीं लेता था, उसके बावजूद इस प्रकार हार्ट फेल होना समझ से परे है। रोहित ने बताया कि पंकज शर्मा शादीशुदा है और उसके ढाई साल का एक बच्चा है। रोहित ने बताय कि पंकज ने जिम शुरु करने से पहले एक ब्लैक कॉफी पी थी, उसके बाद कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
