HEADLINES

मजीठिया की पेशी से पहले पंजाब में अकाली दल कार्यकर्ताओं का हंगामा, कई नेता घरों में नजरबंद

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल काे थाने में लेकर जाती पुलिस
पुलिस अधिकारी के साथ बहस करके आगे बढ़ते सुखबीर बादल

– सुखबीर बादल समेत सैकड़ों नेताओं को पुलिस ने हिरासत लिया

चंडीगढ़, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किए गए अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की बुधवार को मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान अकाली नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। गिरफ्तारी का विरोध कर रहे अकाली दल प्रधान एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल समेत सैकड़ों नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पंजाब में आज कई शहरों में अकाली नेताओं को घरों में नजरबंद किया गया है।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया। इससे पहले ही पंजाब भर में अकाली नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किए। पंजाब के अलग-अलग इलाकों से अकाली कार्यकर्ता मोहाली आना चाहते थे, जिसके चलते पुलिस ने बुधवार अल सुबह ही उन्हें घरों तथा विश्राम गृहों में नजरबंद कर दिया। इस बीच अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल भी कई नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मोहाली पहुंचे। यहां अंब साहिब गुरुद्वारे में एकत्र होने के बाद अकाली नेताओं ने मोहाली कोर्ट की तरफ रूख किया, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से वह कोर्ट की तरफ नहीं जा सकते, जिसके बाद अकाली कार्यकर्ता भड़क गए। इस बीच सुखबीर बादल व अन्य नेताओं की पुलिस के साथ बहस व धक्का-मुक्की भी हुई। माहौल बिगड़ते देख मोहाली कोर्ट के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड तैनात कर दी गई। काफी हंगामे के बाद पुलिस ने सुखबीर बादल समेत कई पूर्व मंत्रियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सभी अकाली नेताओं को फेज 11 के पुलिस थाने में लेकर पहुंची।

इस बीच सुखबीर बादल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि पूरे पंजाब पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कब्जा कर लिया है। अकाली दल और उनके कार्यकर्ताओं से केजरीवाल इतना डर गए हैं कि शहरों और गांवों में अकाली दल नेताओं को उन्हें के घरों में कैद कर दिया गया है। पंजाब के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top