
जम्मू, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोजाना की तरहं बुधवार को भी जारी है। हालांकि यातायात विभाग ने एडवाईजारी जारी कर वाहन चालकों को कट आफ समय का सख्ती से पालन करने को कहा है। कट आफ समय के बाद किसी भी वाहन को आवाजाही की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इसी बीच आज छोटे वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ से जबकि बड़े वाहनों को केवल जम्मू से श्रीनगर की ओर रवाना किया जा रहा है। छोटे वाहनों को जम्मू की तरफ से दोपहर एक बजे तक और काजीगुंड की तरफ से दो बजे तक ही यातायात की अनुमति दी गई है जबकि बड़े वाहनों को केवल शाम के सात बजे तक ही सफर करने को कहा गया है। यातायात विभाग के अनुसार कट आफ समय के बाद किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी यात्रा शुरू करने से पहले यातायात कंट्रील रूम से संपर्क करें ताकि बाद में उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इसी बीच राजौरी-पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड़ भी वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
