
उज्जैन, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस श्रावण-भादौ मास की बाबा महाकाल की पहली सवारी सोमवार, 14 जुलाई को निकलेगी। इस बार बाबा महाकाल चांदी की नई पालकी में नगर भ्रमण करेंगे। पहली सवारी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन देंगे।
बाबा महाकाल की जो नई चांदी की पालकी बनवाई गई है,उसका बेस सागौन की लकड़ी का है। साथ ही कहारों को पालकी उठाने के लिए स्टील के मजबूत पाइप लगाए गए हैं। इन सब पर करीब 21 किग्रा चांदी का खोल चढ़ाया गया है। इसप्रकार पालकी का वजन करीब 100 किग्रा हो गया है। इसकी लम्बाई 17 फिट है,जिसमें कांधे पर उठाने के पाइप समाहित है। इसीप्रकार पालकी की चौड़ाई तीन फिट तथा ऊंचाई पांच फिट है। पालकी को जब कहार उठाएंगे तो दोनों ओर के मुंह पर सिंह की आकृति का निर्माण किया गया है,जोकि चांदी के हैं। चांदी के खोल पर कमल,स्वस्तिक,सूर्य एवं पूष्प की आकृतियां उंकेरी गई है।
उल्लेखनीय है कि बाबा महाकाल की इस बार 6 सवारियां निकलेंगी। पहली 14 जुलाई को, दूसरी 21 जुलाई को, तीसरी 28 जुलाई को,चौथी 4 अगस्त को,पांचवी 11 अगस्त को और छठी तथा शाही सवारी 18
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
