Jharkhand

महिला से 50 हजार लूटने वाला गिरफ्तार

एसएसपी जानकारी देते हुए

रांची, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने बहुबाजार में महिला से 50 हजार रुपये की छिनैती करने वाले युवक यश नायक को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लूट का 40 हजार 850 रुपये, मोबाइल, घटना के वक्त पहना हुआ कपड़ा बरामद किया है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि चुटिया निवासी पीड़िता संगीता कुमारी, पति रतन कुमार महतो बैंक ऑफ इडिया, बहू बाजार शाखा से 19 जून को पचास हजार रूपये की निकासी कर अपने घर जा रही थी और जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंची ही थी कि एकाएक एक लड़का इनके हाथ से बैग छीनकर पैदल ही तेजी से भाग गया। उस समय काफी तेज बारिश होने के कारण पीड़िता आरोपित को ठीक से नही देख सकी। अनुसंधान के दौरान आरोपित के भागने की दिशा में सीसीटीवी-तकनीकी सहयोग और स्थानीय रूप से आम सूचना का संकलन कर आरोपित की पहचान स्थापित करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top