
राजगढ़,1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम निपानिया में मंगलवार शाम खेत में बोवनी करने की बात को लेकर साले-जीजा का परिवार आपस में भिड़ गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ गालियां देते हुए मारपीट की, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष की तीन महिलाओं सहित आठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार ग्राम छानकापुरा राजस्थान निवासी लक्ष्मणसिंह (60) पुत्र देवालाल तंवर ने बताया कि खेत में बोवनी करने की बात को लेकर साला सरदारसिंह पुत्र ग्यारीराम तंवर, उसकी पत्नी मांगीबाई, अमरीबाई पत्नी अशोक तंवर और जगदीश पुत्र प्रभुलाल तंवर निवासी निपानिया गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की, जिसमें परिवार के लोग घायल हो गए। वहीं सरदारसिंह (50)पुत्र ग्यारसीराम तंवर ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर जीजा लक्ष्मणसिंह पुत्र देवालाल तंवर, धूलीलाल पुत्र ग्यारसीराम तंवर, बादामबाई पत्नी धूलीलाल और दिनेश पुत्र चैनसिंह तंवर निवासी छानकापुरा ने गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने दोनों पक्ष की तीन महिलाओं सहित आठ के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
