
कानपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । चकेरी में पीएम ऑफिस के सुरक्षा अधिकारी मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस और क्राइम ब्रांच ने करीब दो महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
चकेरी थाना क्षेत्र के सीपीडब्लूडी में रहने वाले राजेश कुमार राजधानी दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में सुरक्षा डोमेन ऑफिसर हैं। बीते 20 अप्रैल को वह कोयला नगर स्थित गुलाब ग्रीन गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान एक शातिर चोर ने उनका मोबाइल चुरा लिया था।
इसके बाद उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने यह भी जानकारी दी थी कि उनके मोबाइल में प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े कई अहम दस्तावेज और कुछ बहुत सी गोपनीय जानकारियां हैं। मामला पीएम ऑफिस से जुड़ा होने की वजह से चकेरी थाने की पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की सहायता से दो महीने से लगातार मोबाइल की तलाश में जुटी थी। जैसे ही मोबाइल स्विच ऑन हुआ पुलिस आरोपित तक पहुंच गई।
आरोपित की पहचान चकेरी के मंगला विहार-2 न्यू पीएसी लाइन निवासी हरिओम शुक्ला के रूप में हुई है। पुलिस में मंगलवार को उसे न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
