
राजगढ़,1 जुलाई (Udaipur Kiran) । सारंगपुर में अंबेडकर पार्क के समीप स्थित दीनदयाल अंत्योदय रसोई का मंगलवार को नगरपालिका सीएमओ ज्योति सुनहरे ने औचक निरीक्षण किया और उन्होंने भोजन की गुणवत्ता के साथ साफ-सफाई की जांच की। रसोई में भोजन कर रहे हितग्राहियों ने भोजन की गुणवत्ता पर असंतोष जताया।
सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान रसोई के बेहतर संचालन के निर्देश दिए और कहा कि रसोई में लगे सीसीटीव्ही.केमरे नियमित रुप से चालू रखे जाए, स्वच्छता में सुधार किया जाए और निर्धारित शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त राशि न ली जाए। निरीक्षण के दौरान भोजन कर रहे हितग्राहियों ने खाने को लेकर अंसतोष जताते हुए कहा कि दाल-सब्जी में सिर्फ पानी और नमक है। सीएमओ ने शाखा प्रभारी गिरीश गोखले को हितग्राहियों का टेलीफोनिक सत्यापन कर रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर किया जाए,यदि सुधार नही हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
