
रांची, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । झमाझम बारिश के बीच मंगलवार को रांची का ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला में भारी बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा सका। रथ मेला श्रद्धालुओं की आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक बना रहा। रथ पंचमी के अवसर पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन को उमड़े। भीगते हुए लोगों ने मौसीबाड़ी मंदिर तक पहुंचकर आराध्य का जयकारा लगाया।
पंचमी के दिन परंपरा अनुसार माता लक्ष्मी के रथ का पहिया तोड़ने की रस्म अदा की गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। साथ ही राज्य सरकार की ओर से आयोजित छह दिवसीय जगन्नाथ महोत्सव की शुरुआत भी से हुई। इसमें 120 से अधिक सांस्कृतिक दलों ने नृत्य, संगीत और लोक परंपराओं की प्रस्तुत दी।
बारिश के बावजूद मेले में झूले, खानपान स्टॉल, पारंपरिक शिल्प कला से जुडी चीजों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही। इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतज़ाम रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
