Jharkhand

डॉक्टर्स डे पर ट्रस्‍ट के दिव्यांगों की हुई स्वास्थ्य की जांच

शिविर में डॉक्टर्स समेत अन्य

रांची, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को प्रणामी ट्रस्ट ने पुंदाग स्थित अपना घर आश्रम में रह रहे निराश्रितों और सेवादारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में न्यूरो सर्जन डॉ एचपी नारायण ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी दीं।

मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने डॉ नारायण को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ नारायण ने कहा कि डॉक्टर्स डे भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है। चिकित्सा सेवा एक तपस्या है और मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि यह दिन डॉक्टरों के समर्पण को समझने और उन्हें सम्मान देने का अवसर है। ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि वर्तमान में आश्रम में 37 दिव्यांग निराश्रितों की सेवा की जा रही है और प्रत्येक माह डॉ नारायण उनकी जांच करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top