Chhattisgarh

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में डॉक्टरों को क‍िया गया सम्‍मान‍ित

हर सफल इलाज के पीछे न सिर्फ़ ज्ञान होता है, बल्कि करुणा भी होती है – जो डॉक्टर को महान बनाती है। – डॉ. संजय गुप्ता

कोरबा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में आज मंगलवार को डॉक्टर को सम्मान देने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दीपका एवं कोरबा क्षेत्र के ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे। सभी डॉक्टर को इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने स्मृति चिन्ह ,शॉल एवं श्रीफल देकर उनके योगदान हेतु सम्मानित किया।

सभी डॉक्टर का विद्यालय के छात्राओं ने तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। डॉक्टर के सम्मान में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। मानव जीवन के स्वास्थ्य को समर्पित चिकित्सकों ने बारी बारी से अपने विचार प्रस्तुत किए एवं किसी भी मरीज के इलाज में आने वाली चुनौतियां एवं परिस्थितियों का पर खुलकर चर्चा की।

इस सम्मान समारोह में इस सम्मान समारोह में डॉक्टर यू एस जायसवाल डॉक्टर सुबोध, डॉक्टर अरविंद, डॉक्टर हरि कंवर, डॉक्टर इम्तियाज, डॉक्टर अनुज मोहन, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर पवन कुमार , डॉक्टर रामलाल मौजूद थे। उपस्थित सभी चिकित्सकों का इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने श्रीफल शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डॉक्टर सुबोध ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने हमें मानव की सेवा करने के लिए चुना है। हमारी हर संभव कोशिश होती है कि हम मरीज का बेहतर इलाज कर बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करें। हम तो माध्यम मात्र हैं। हम 24 घंटे मरीज को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु तत्पर रहते हैं।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top