Uttrakhand

चार दिन बंद रहेंगे मनसादेवी और चंडीदेवी उड़न खटोला

मनसा देवी उड़न खटोला

हरिद्वार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । अर्धवार्षिक मेंटेनेंस के लिए हरिद्वार के प्रसिद्ध मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिरों के लिए संचालित उड़नखटोले (रोपवे) 4 दिनों के लिए बंद किए जा रहे हैं। इस दौरान ट्रालियों की मरम्मत से लेकर केबल बदलने तक के तमाम कार्य किए जाएंगे। बुधवार यानी 2 से 5 जुलाई तक मनसा देवी मंदिर का रोपवे संचालन बंद रहेगा जबकि 7 से 10 जुलाई तक चंडी देवी मंदिर का रोपवे संचालन बंद रहेगा। रोपवे को संचालित करने वाली कंपनी ऊषा ब्रेको लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के मानकों की दृष्टि से हर 6 महीने पर ये मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top