Uttrakhand

सिडकुल के होटल में चल रहा था देहव्यापार, चार लड़कियों सहित सात गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

हरिद्वार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 4 महिलाओं और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि धंधे का मुख्य खिलाड़ी होटल संचालक फरार होने में कामयाब रहा।

सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना सिडकुल की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए सिडकुल क्षेत्रांतर्गत स्थित एचएमटी होटल से 04 महिलाएं और 03 युवक दबोचे। संयुक्त टीम के निशाने में आए होटल में दलाल नितिन द्वारा अन्य राज्यों से लड़कियां बुलाकर जिस्म फरोशी का धंधा संचालित किया जा रहा था। स्वयं को समाज सेवी बताने वाले दलाल नितिन का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है जिसकी पुलिस जांच कर रही हैl

पुलिस टीम ने मोके से भारी मात्रा में कैश व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। मामले में थाना सिडकुल में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में दीपक पुत्र विजय निवासी मंगलौर हरिद्वार, अर्जुन पुत्र बलवीर निवासी बिजनौर तथा तंजीम पुत्र अख्तर निवासी रावली मेहदूद हरिद्वार शामिल है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top