Haryana

हरियाणा में बीपीएल को मिलने वाला सरसों तेल हुआ महंगा

चंडीगढ़, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के बीपीएल परिवारों को सरकार ने झटका दिया है। राशन डिपो पर गरीब परिवारों को हर महीने रियायती दरों पर मिलने वाले सरसों तेल की कीमतों में दोगुणा से अधिक बढ़ोतरी की है।

बीपीएल परिवारों को हर महीने 40 रुपये में दो लीटर सरसों का तेल दिया जाता था। यानी उन्हें 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आपूर्ति हो रही थी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक की ओर से मंगलवार को जारी किए गए पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि अब बीपीएल परिवारों को पीडीएस योजना के तहत सरसों के तेल के लिए 100 रुपये देने होंगे। यानी बीपीएल परिवारों को अब 20 की बजाय 50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से फॉर्टिफाइड सरसों का तेल मुहैया करवाया जाएगा। निदेशक की ओर से सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को जारी किए गए इस पत्र में कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि राशन डिपोधारक उपभोक्ताओं से यह राशि जमा करवाएं। इस लेटर की कॉपी सभी जिलों के डीसी को भी भेजी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top