Jammu & Kashmir

पैरा मेडिकल शब्द की जगह एलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशन्स, स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार: डॉ. प्रदीप महोत्रा

पैरा मेडिकल शब्द की जगह एलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशन्स, स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार: डॉ. प्रदीप महोत्रा

जम्मू, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा पैरा मेडिकल शब्द को हटाकर एलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशन्स के रूप में मान्यता देने का निर्णय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और दूरगामी सुधार है। यह विचार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह बदलाव राष्ट्रीय एलाइड और हेल्थकेयर प्रोफेशन्स आयोग अधिनियम, 2021 के प्रावधानों के तहत किया गया है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में क्रियान्वित किया गया है। यह फैसला डॉक्टर दिवस (1 जुलाई) के दिन लागू किया गया, जो इस सरकार की मेडिकल क्षेत्र के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण को दर्शाता है।

डॉ. महोत्रा ने कहा कि यह केवल भाषाई परिवर्तन नहीं, बल्कि एक बुनियादी सुधार है जो भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को रूपांतरित करेगा। अब चिकित्सा से जुड़े दस प्रमुख क्षेत्रों जैसे मेडिकल लैब साइंसेज, रेडियोलॉजी, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री, न्यूट्रिशन साइंस, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, समुदायिक देखभाल, इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर, हेल्थ इन्फॉर्मेटिक्स, और मेडिकल टेक्नोलॉजी को औपचारिक नियामकीय ढांचे में लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कदम से इन पेशों को न केवल मान्यता मिलेगी, बल्कि उनके लिए शिक्षा, आचार संहिता और करियर पथ को भी स्पष्ट रूप से परिभाषित किया जाएगा। इससे सेवा की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ेगी तथा मरीजों का भरोसा भी सशक्त होगा। डॉ. महोत्रा ने यह भी कहा कि यह फैसला स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर खोलेगा, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसे मोदी सरकार की उस नीति का हिस्सा बताया, जिसमें केवल अस्पतालों के निर्माण तक सीमित न रहकर, एक मजबूत, प्रशिक्षित और सम्मानित मानव संसाधन तंत्र विकसित करने पर बल दिया जा रहा है। यह निर्णय भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली को न केवल आधुनिक बनाएगा, बल्कि इसे वैश्विक मानकों से भी जोड़ने में मददगार होगा, ऐसा उन्होंने अंत में कहा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top