Jammu & Kashmir

रंगयुग ने शुरू किया समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025, महिला छात्रों के सशक्तिकरण और परफॉर्मिंग आर्ट्स को दिया बढ़ावा

रंगयुग ने शुरू किया समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025, महिला छात्रों के सशक्तिकरण और परफॉर्मिंग आर्ट्स को दिया बढ़ावा

जम्मू, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने और परफॉर्मिंग आर्ट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, क्षेत्र की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था रंगयुग ने अपने समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। यह विशेष कार्यक्रम गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन, परेड ग्राउंड और पद्मश्री पद्मा सचदेव गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन, गांधी नगर की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया है। 60 घंटे की इस इंटर्नशिप में थिएटर, संगीत, एक्सप्रेसिव मूवमेंट, योग सत्र, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता जैसे विविध विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को रचनात्मकता, आत्मविश्वास और करियर की दिशा में सशक्त करना है। यह कार्यक्रम रंगयुग के उस व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसमें आत्मबोध और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कला को माध्यम बनाया गया है।

उद्घाटन समारोह में डॉ. रविंदर कुमार टिक्कू, नोडल प्रिंसिपल, जम्मू डिवीजन कॉलेजेज़, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर दीपक कुमार, निदेशक रंगयुग, और अशुतोष शर्मा, पंकज प्रधान, राज कुमार बहुरूपिया, नरिंदर शर्मा, आशीष शर्मा, शिवन गुप्ता समेत कई जाने-माने कलाकार व सांस्कृतिक हस्तियां उपस्थित थीं। अपने संबोधन में डॉ. टिक्कू ने रंगयुग द्वारा छात्रों विशेषकर छात्राओं के बीच परफॉर्मिंग आर्ट्स को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि जीसीडब्ल्यू परेड द्वारा रंगयुग के सहयोग से जम्मू-कश्मीर में पहली बार थिएटर कोर्स की शुरुआत की गई थी, जिसे छात्राओं से जबरदस्त प्रतिसाद मिला। उन्होंने यह भी बताया कि जीसीडब्ल्यू परेड और रंगयुग ने छात्राओं के लिए छउ नृत्य कार्यशाला का भी आयोजन किया था, जिससे भारतीय पारंपरिक नृत्य की समझ को बढ़ावा मिला।

दीपक कुमार ने कहा, यह इंटर्नशिप केवल कौशल निर्माण नहीं, बल्कि आत्म-खोज, संस्कृति और संप्रेषण की यात्रा है। हमारा उद्देश्य है कि छात्राएं अपने रचनात्मक व्यक्तित्व को पहचानें और समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने लायक आत्मविश्वास और स्पष्टता हासिल करें। करीब 60 छात्राओं की भागीदारी वाले इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा सत्र, प्रायोगिक कार्यशालाएं और करियर उन्मुख प्रशिक्षण शामिल है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top