
धमतरी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । गरीब तबके के लोगों के लिए हटकेशर वार्ड में सार्वजनिक सामुदायिक भवन बनाया गया है, जो आसपास के चार वार्ड के वार्डवासियों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। लेकिन उक्त भवन में नालंदा परिसर निर्माण किए जाने की जानकारी मिलते ही विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। सामुदायिक भवन के मैदान में नालंदा परिसर निर्माण न कराकर बाजू में स्थित खाली भूमि में निर्माण कराने की मांग को लेकर एक जुलाई को वार्डवासी नगर निगम कार्यालय पहुंचे।
वार्ड के गिरधर देवांगन, ईश्वरपटेल, वरिष्ठ बीएल निर्मल, सालिक साहू ने बताया कि, वार्ड में कहीं पर भी मैदान नहीं है। इससे गरीब लोगों को मांगलिक और शोक कार्यक्रम के लिए बेहद परेशानी होती थी। मजबूरी में गरीबों को सड़क को घेरकर ही उक्त कार्यक्रम निपटाना पड़ता था। पूर्व महापौर विजय देवांगन ने इस परेशानी को समझा और वार्डवासियों के साथ वार्ड में शासकीय भूमि को पहले कब्जा मुक्त कराया। फिर उसमें करीब 25 लाख की लागत से सर्वसमाज के गरीब वर्ग के लिए सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कराया। साथ ही अहाता निर्माण, मैदान समतलीकरण सहित अन्य कार्य में करीब 15 लाख खर्च किया गया है। मैदान परिसर में रामायण स्पर्धा, भागवत सहित अन्य कार्यक्रम भी होते है। मड़ाई भी उक्त स्थल में होगा। ऐसे महत्वपूर्ण भवन परिसर में नालंदा परिसर का निर्माण उचित नहीं है। बाजू में और खाली जमीन है वहां निर्माण किया जाना चाहिए। ईश्वर पटेल, भूषण साहू, हेमंतकुमार, जीवन आदि का कहना है कि हटकेशर में नालंदा परिसर निर्माण स्वागत योग्य है लेकन जगह को परिवर्तित करना चाहिए। हटकेशर वार्ड पार्षद सूरज गहरवाल का कहना है कि वार्ड में नालंदा परिसर जैसा प्रोजेक्ट आना अच्छी बात है, लेकिन जिस जगह का चयन किया गया है वह उपयुक्त नहीं है। वहां चार वार्ड के गरीब तबके सर्वसमाज के लोगों के लिए सामुदायिक भवन बना है। इसका उपयोग भी हो रहा है। जबकि यहां थोड़ी दूर पर करीब डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन है। वहां नालंदा परिसर बनाया जा सकता है। सुभाष नगर वार्ड पार्षद पूर्णिमा देवांगन का कहना है कि जिस सामुदायिक भवन परिसर को नालंदा परिसर के लिए तय किया गया है वह बिल्कुल उचित नहीं है। मालूम हो कि निगम द्वारा सर्वसुविधा युक्त नालंदा परिसर निर्माण के लिए जगह चिन्हांकन किया जा रहा है। हटकेशर वार्ड में सर्वसमाज के लिए बनाए गए सार्वजनिक सामुदायिक भवन के परिसर को देखा गया है। जिसका वार्डवासी विरोध कर रहे है। इस संबंध में महापौर रामू रोहरा का कहना है कि सामुदायिक भवन मैदान में नालंदा परिसर निर्माण के लिए वार्डवासियों ने ही सहमति जताई थी। इसलिए उसे तय किया गया है। यदि कुछ वार्डवासी इसमें समस्या बता रहे है तो उसे बैठकर सुलह किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
