Jharkhand

शहरों में शुरु हुआ विशेष सफाई अभियान, लोगों से हुई स्वच्छता की अपील

स्‍मार्ट सिटी की फाइल फोटो

रांची, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मॉनसून के दौरान होनेवाले स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम करने को लेकर नगर विकास विभाग केन्द्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के गाइडलाइन के आधार पर राज्य के सभी नगर निकायों में एक से 31 जुलाई तक विशेष स्वच्छता और जागरुकता अभियान सफाई अपनाओ,बीमारी भगाओ की शुरूआत की गई।

इसे लेकर मंगलवार को नगर विकास के प्रधान सचिव सुनील कुमार और तथा राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक सूरज कुमार की ओर से सभी निकायों को जरूरी निर्देश दिया गया।

इस संबंध में नगर विकास विभाग की अपर सचिव ज्योत्सना सिंह ने विडियो कॉंफ्रेंसिंग से सभी निकायों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया।

सफाई और उसे बढ़ावा देने वाले उपायों पर ध्यान देने को कहा

अभियान के तहत शहरी नागरिक, जल जनित और वेक्टर जनित बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता को एक सचेत, प्रबुद्ध और प्रभावी विकल्प बनाने एवं शहरी प्रशासन, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का प्रसार रोकने के लिए जरूरी सफाई और उसे बढ़ावा देने वाले उपायों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया।

अभियान में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने, बेहतर और स्थायी स्वच्छता संबंधी अभ्यास लागू करने और मानसून के दौरान होनेवाले दुष्प्रभाव को कम करने के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए तत्काल सामूहिक एवं अंतर-क्षेत्रीय प्रयासों की जरूरत के बारे में बताया गया।

अभियान की मुख्य बिंदु

अभियान के मुख्यय बिंदुओं में कचरा संभावित स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाने, सामुदायिक शौचालयों और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई करने, जल गुणवत्ता के लिए पर्याप्त सैंपल लेने, अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान करने के लिए त्वरित आकलन और तत्काल कार्रवाई करने, अंतर- विभागीय समन्वय और निगरानी करने, दैनिक अपशिष्ट संग्रह और परिवहन की व्यवस्था करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाएं देना सहित अन्य शामिल है।

इधर, रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने इस अभियान को सफल बनाने और नागरिकों को सफाई की मदद से स्वस्थ रखने की दिशा में कई जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है। एक से 31 जुलाई के बीच राजधानी के 50 महत्वपूर्ण स्थानों पर वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड और पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को जल और वेक्टर जनित बीमारीयों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। साथ हीं सफाई अपनाओं बीमारी भगाओं अभियान के महत्वपूर्ण उदेश्यों को लोगों को बताया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन जागरुकता चलाया जा रहा है।

वहीं कमांड सेंटर से शहर के हर क्षेत्र में कचरा और जल जमाव की लाईव मॉनिटरिंग करते हुए रांची नगर निगम को सूचित किया जा रहा है। इसके साथ हीं रांची नगर निगम की 300 से ज्यादा कचरा उठानेवाले वाहनों की लाइव निगरानी की जा रही है। इससे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में मदद मिल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top