Uttar Pradesh

पत्नी की हत्या कर शव नदी में प्रवाहित करने का आरोप

बलिया, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांसडीह क्षेत्र के केवरा गांव में दहेज को लेकर 30 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर शव नदी में प्रवाहित करने का आरोप उसके पति पर लगा है। विवाहिता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज पुलिस जांच में जुट गई है। विवाहिता का शव अभी बरामद नहीं हुआ है।

बिहार के छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक अजायबगंज निवासी सत्येंद्र सिंह की पुत्री ज्योति की शादी वर्ष 2016 में केवरा गांव निवासी संजय सिंह के साथ हुई थी। सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने उनकी बेटी ज्योति की रविवार की देर रात जहर देकर हत्या कर शव गायब कर दिया है। सत्येंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही कम दहेज मिलने को लेकर पति संजय, ज्योति को मारता पीटता था। कई बार गांव में पंचायत भी हुआ लेकिन उसके भी संजय बेटी को प्रताड़ित करता रहा। ज्योति को सात वर्ष की बेटी एंजल व तीन वर्ष का बेटा सूर्यांश है।

एएसपी अनिल झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संजय को हिरासत में लेकर ज्योति की खोजबीन किया जा रहा है। उधर, विवाहिता के पिता सत्येंद्र सिंह के साथ छपरा से आये परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top