
कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत डॉ मदन गोपाल दास महाराज का आशीर्वाद लेकर फूंका पर्यावरण संरक्षण का बिगुल
द हिंदू फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव ने किया भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन
चित्रकूट,01 जुलाई (Udaipur Kiran) । भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के दौरे पर आए प्रमुख सामाजिक संस्था द हिंदू फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील गुप्ता ने देश की खुशहाली की कामना को लेकर भगवान श्री कामतानाथ जी द्वार पर माथा टेका। साथ ही कामदगिरि प्रमुख द्वार चित्रकूट के महंत डॉ मदन गोपाल दास महाराज का आशीर्वाद लेकर बुंदेलखंड के पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
समाज के गरीब असहायों के कल्याण के लिए लंबे समय से कार्य कर रही संस्था द हिंदू फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील गुप्ता ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर धर्म नगरी चित्रकूट पहुंच मनोकामनाओं के पूरक भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन और पूजन कर देश की सुख समृद्धि की कामना की।इसके बाद कामदगिरि पर्वत की पंचकोसी परिक्रमा कर बंदरों का भंडारा कराने के साथ साथ गरीब और असहायों को भोजन कराया। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव सुशील गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान की जमकर सराहना की। श्री गुप्ता ने कहा कि द हिन्दू फाउंडेशन द्वारा लगातार बुन्देलखण्ड के पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। इस बार संस्था चित्रकूट में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत डॉ मदन गोपाल दास महाराज के सानिध्य में पौधरोपण का महाअभियान चलाएगी। संस्था द्वारा कामदगिरि पर्वत और देव गंगा मंदाकिनी के तट कर औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण करेगी।इसके साथ ही लोगों के बीच जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर कामदगिरि पर्वत और मंदाकिनी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि चित्रकूट विश्व का पौराणिक तीर्थ है। जहां प्रभु श्री राम ने अपने वनवास काल का सर्वाधिक समय साढ़े 11वर्ष व्यतीत किया था। प्रभु श्री राम के वरदान से ही चित्रकूट गिरि को कामदगिरि होने का सौभाग्य मिला था।इसी वजह से प्रतिवर्ष देश भर से करोड़ों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा कर अपने जीवन को धन्य करते हैं।ऐसे तीर्थ को स्वच्छ और सुंदर बनाना सबका दायित्व है। इस मौके कर अंकुश सोनी,मनोज श्रीवास्तव,राजेश प्रजापति ,राघवेंद्र सिंह आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
