Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू को टीसीएस द्वारा प्रायोरिटी कॉलेज का दर्जा, उद्योग-अकादमिक सहयोग को मिलेगा नया आयाम

एसएमवीडीयू को टीसीएस द्वारा प्रायोरिटी कॉलेज का दर्जा, उद्योग-अकादमिक सहयोग को मिलेगा नया आयाम

जम्मू, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू), कटरा को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा टीसीएस प्रायोरिटी कॉलेज का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया गया है। यह मान्यता वर्तमान शैक्षणिक सत्र से प्रभावी होगी और एसएमवीडीयू तथा टीसीएस के दीर्घकालिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है। इस दर्जे के साथ एसएमवीडीयू अब टीसीएस की कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्रारंभिक चरण में भाग ले सकेगा। साथ ही, विश्वविद्यालय को टीसीएस के अकादमिक एलायंसेस ग्रुप और टैलेंट एक्विजिशन ग्रुप के माध्यम से अधिक गहन और सतत सहभागिता प्राप्त होगी। यह सहयोग औद्योगिक एवं अकादमिक संवाद, बौद्धिक आदान-प्रदान और छात्र विकास पहलों जैसे कई आयामों में विस्तारित होगा।

टीसीएस वर्ष 2010 से एसएमवीडीयू का नियमित कैंपस रिक्रूटमेंट पार्टनर रहा है और यह संबंध केवल भर्ती तक सीमित न रहकर औद्योगिक भ्रमण, विशेषज्ञ व्याख्यान, इंटर्नशिप, छात्र एवं संकाय विकास कार्यक्रमों और विविध शैक्षणिक व सांस्कृतिक आयोजनों तक फैला है। टीसीएस प्रायोरिटी कॉलेज का यह दर्जा तीन वर्षों के लिए वैध होगा, जिसकी हर वर्ष प्रदर्शन और सहभागिता के आधार पर समीक्षा की जाएगी। इससे पूर्व, टीसीएस की तीन-सदस्यीय टीम ने 4 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय का व्यापक मूल्यांकन किया था। टीम ने एसएमवीडीयू की शैक्षणिक गुणवत्ता और आधारभूत संरचना का बारीकी से आकलन किया और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने इस उपलब्धि पर टीसीएस प्रबंधन और मूल्यांकन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग की सराहना की और इसे विश्वविद्यालय समुदाय के लिए गर्व का क्षण बताया। यह मान्यता एसएमवीडीयू के शैक्षणिक विकास और छात्रों की सफलता के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top