
मुरादाबाद, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास की शुरूआत 11 जुलाई से हाे रही है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हाे जाती है। इसकाे ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार और हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर (बृजघाट) गंगा लाखों की संख्या में कांवड़िए कांवड़ व गंगाजल लेकर मुरादाबाद आते हैं। यहां से अन्य जनपदों के लिए गुजरते हैं। सावन मास के प्रत्येक सोमवार और मासिक शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में प्राचीन सिद्धपीठ शिव मंदिरों और अन्य मंदिरों पर कांवड़ व गंगाजल चढ़ाया जाता है। सावन मास के अंतिम सोमवार पर मुरादाबाद में ब्रजघाट व हरिद्वार से लाखों की संख्या में लाईं गई कांवड़ चढ़ाईं जाती हैं। सावन मास के सभी सोमवारों पर जलाभिषेक के मद्देनजर दिल्ली रोड व हरिद्वार रोड पर पूरी तरह से रूट डायवर्जन कर दिया जाता है।
एसएसपी बताया कि कांवड़ के संबंध में जो पूर्व में जिले के सभी थानों पर जो त्यौहार रजिस्टर हैं, उनका अवलोकन किया गया है। उसके अंतर्गत जिस प्रकार की व्यवस्था बीते वर्षों में रही है, उसी के अनुरूप इस बार भी वही व्यवस्थाएं समुचित रूप से कराई जा रही हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर एलआईयू इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट द्वारा जो अख्या दी गई है उसका भी अवलोकन कर लिया गया हैं। सभी थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की मीटिंग भी कर ली गई है। मैंने जिलाधिकारी के साथ सभी कांवड़ मार्गों का निरीक्षण भी किया हैं, जो भी अव्यवस्थाएं मिली उनको संबंधित विभागों द्वारा सही कराया जा रहा है।
————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
