
सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिमबंग विज्ञान मंच दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से मंगलवार को चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस दिन पश्चिमबंग विज्ञान मंच की तरफ से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस बार भी चिकित्सा सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को सम्मानित किया गया। पश्चिमबंग विज्ञान मंच के सदस्य सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को फूल और पौधे देकर सम्मानित किया।
पश्चिमबंग विज्ञान मंच दार्जिलिंग जिला कमेटी के संयोजक अर्नब चक्रवर्ती ने कहा कि हर साल डॉक्टर्स डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए किये जाते है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
