
बैरकपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । हालिसहर थाना पुलिस को वाहन चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। तीन दिन पहले हाजीनगर सब्जी बाजार से चोरी हुए एक लाल रंग के टोटो को पुलिस ने बरामद कर लिया है और इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने मंगलवार दोपहर एक बयान में बताया कि हालिसहर के जी.पी. रोड निवासी नंद किशोर चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका लाल रंग का टोटो हाजीनगर सब्जी बाजार से चोरी हो गया है। शिकायत के बाद हालिसहर थाने की पुलिस जांच में जुट गई।
जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के नाम हैं –(1) विनोद राम, (2) मुकेश राय और (3) अंकित कुमार साव। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उनकी निशानदेही पर चोरी हुआ टोटो भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपितों का संबंध किसी बड़े वाहन चोर गिरोह से तो नहीं है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
