
राजगढ़, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ बाइपास रोड़ स्थित रामेश्वर पेट्रोलपंप का मंगलवार को एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव, खाद्य आपूर्ति अधिकारी अजितसिंह, नायब तहसीलदार ऋषभ परतेती सहित जेएसओ स्वाति ने निरीक्षण किया। जांच के दौरान डीजल भंडारण टैंक में पानी की मात्रा मिली। टीम ने सैंपल जांच के लिए भेजे साथ ही टैंक और मशीन को सील किया।
यह कार्रवाई रतलाम में सीएम के काफिले के साथ हुई घटना के बाद की गई है,26 जून को रतलाम में सीएम के काफिले के 19 वाहनों में डीजल भरवाया गया, जिसके बाद वाहन रुक-रुक कर चले और बंद हो गए। अधिकारियों का कहना है कि डीजल के भंडारण टैंक में पानी की मात्रा मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
