
मंदसौर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के शामगढ़Þ थाना के अंतर्गत चंदवासा चौकी पुुलिस ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए दो प्रकरण में कुल 70 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब व 222 लीटर देशी विदेशी शराब जप्त करने में की सफलता अर्जीत व एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है।
चौकी चंदवासा पर पदस्थ सउनि रुपसिंह झाला को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक स्लेटी रंग की बिन्ना नम्बर की स्वीफ्ट डिजायर कार मे एक व्यक्ति अवैध देशी शराब लेकर मेलखेडा तरफ से गरडा तरफ जाने वाला है सूचना पर चौकी चंदवासा के सउनि रुपसिंह झाला व हमराह टीम व्दारा प्राप्त मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम घट्टीया गरडा तिराहा पर वाहन चैकिंग करना प्रारंभ की गई जो मुखबीर सूचना अनुसार एक बिना नम्बर की स्वीफ्ट डिजायर कार चंदवासा तरफ से आती दिखाई देने पर कार को रोकने का प्रयास किया जो वाहन चालक पुलिस को देख कर के कार की गति और बढ़ा कर चकमा देने निकलने में सफल रहा जो कार की गति काफी तेज होने एवं मोड होने से कार अनियंत्रित होकर के रोड के दायें तरफ खाई में गिर कर के पलटी खा गयी सउनि रुपसिंह झाला एवं हमराह फोर्स उक्त वाहन तक पहुंचते इतने समय मे वाहन चालक कार को लॉक करके अंधेरा का फायदा उठा कर के भागने में सफल रहा जो उक्त बिना नम्बर की स्वीफ्ट डिजायर कार मे पीछे वाली सीट एवम् डिक्की में अवैध शराब के कार्टुन भरे होना पाए गये ।
उक्त कार की चैंकिग करते कार में 14 पेटी देशी प्लेन शराब व 08 पेटी सोम कम्पनी की पावर बियर कुल 22 पेटी कुल 222 ब्लक लीटर शराब किमती 80960 रुपये मय बिना नम्बर की स्वीफ्ट कार किमती 5 लाख रुपये की जप्त की गई। घटना के संबंध में स्वीष्ट कार क्र. टढ 09 उह 7269 के अज्ञात वाहन चालक के विरुध्द थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 255/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
