Madhya Pradesh

छिंदवाड़ा : हवाई पट्टी के रनवे पर कार दौड़ाकर तीन युवकों ने बनाई रील, वीडियो वायरल

छिंदवाड़ा : हवाई पट्टी के रनवे पर कार दौड़ाकर तीन युवकों ने बनाई रील, वीडियो वायरल

छिंदवाड़ा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की हवाई पट्टी में युवक यूतियों को रील बनाना भारी पड़ गया। जिनका वीडियो वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक तीन युवती और चार युवकों ने गेट का ताला तोड़ हवाई पट्टी में प्रवेश किया। जहां सभी मिलकर कार से चलते हुए और एक्शन करते हुए रील बना रहे थे। रील बनाने का उनका जुनून उन तीनों युवती और चारों युवकों पर भारी पड़ेगा। जिसके बाद जानकारी लगते ही पुलिस ने इस मामले को जांच में लिया है।

छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर वीआईपी मूवमेंट बना रहता है, आए दिन मंत्री और कई पार्टियों के नेता इसी हवाई पट्टी पर आते हैं, ऐसे में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सवाल बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / sandeep chowhan

Most Popular

To Top