Jharkhand

गैरमजरुआ जमीन पर अवैध कब्जे की होगी मापी, डीसी ने दिया जांच का आदेश

लोगों की शिकायतें सुनते उपायुक्‍त

रांची, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांके अंचल के मौजा रेंडो में गैरमजरुआ जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजन्त्री ने जिलास्तरीय टीम गठित कर मापी कराने का निर्देश मंगलवार को दिया।

उपायुक्त ने कहा कि स्पष्ट किया कि यदि कब्जा अवैध पाया गया तो भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें तीन से 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।

उपायुक्त समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान विभिन्न राजस्व एवं सामाजिक कल्याण से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।

इस दौरान दस माइल, तुपुदाना निवासी छोटू महली, जिन्हें जनता दरबार से विकलांग पेंशन स्वीकृत हुई, उन्होंसने उपायुक्त को पौधा भेंट कर आभार प्रकट किया। उन्होंने आवास योजना में शामिल किए जाने की भी मांग की, जिस पर उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

इस दौरान कांके अंचल से एक ही जमीन की दो रसीद जारी होने, म्यूटेशन लंबित रहने और दूरदराज गांवों में स्कूल दूर होने जैसी समस्याएं भी आईं। इसपर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांच और त्वरित समाधान का निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top