Delhi

कपड़े की दुकान में लगी आग

कपड़े की दुकान में आग की फोटो

नई दिल्ली, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके के चौहान बांगर की गली नंबर 14 में नूरानी कपड़ा मार्केट की एक कपड़े की दुकान में सोमवार बीती रात करीब दो बजे भीषण आग गई। दुकान में आग लगने की वजह से चार मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। मकान की जिस निचली मंजिल पर यह आग लगी थी, उस पर माडर्न टेलर्स का जींस शोरूम था।

गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। करीब छह घंंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी के मुताबिक, चौहान बांगर स्थित कोट मार्केट में यह आग तड़के करीब दो बजे लगी थी। आग की लपटे ऊपर के रिहायशी हिस्से में भी पहुंच गईं जिससे भारी नुकसान हुआ है, लेकिन किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि जिस गली में आग की यह घटना हुई, उसमें आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक चौधरी जुबेर अहमद और निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी का भी मकान है।

दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक आग की सूचना तड़के करीब 2:34 बजे मिली थी। जानकारी मिलते ही शास्त्री पार्क दमकल कार्यालय से दो और गोकुलपुरी दमकल कार्यालय से एक दमकल वाहन तुरंत मौके पर रवाना किया गया। संकरी गली होने के चलते दमकल वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। गलियों के तंग होने की वजह से दमकल वाहनों को दूर खड़ा करके पानी की पाइपलाइन बिछाकर आग बुझाने का काम करना पड़ा। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top